लखनऊ: लखनऊ में तीन करोड़ के विदेशी सिगरेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. म्यांमार से ये सिगरेट ट्रक में अंबाला ले जाया जा रहा था. लेकिन मुखबिर से मिली जानकारी के बाद बीच में ही ज़ब्त कर लिया गया. ट्रक से 20 लाख 50 हज़ार सिगरेट मिली हैं. डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलीजेंस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.


डीआरआई को पता चला कि म्यांमार से जहाज़ से सामान भारत लाया जा रहा है. इसे असम में उतारा गया वहां से इसे एक ट्रक पर लोड किया गया. PB-10-GK-0547 नंबर की ट्रक अंबाला के लिए रवाना हुई. जब ये गाड़ी लखनऊ शहर पार कर रही थी. तभी डीआरआई की टीम ने फ़ैज़ाबाद रोड पर इसे पकड़ लिया.


टीम ने ट्रक ड्राईवर बलविंदर सिंह और उसके सहयोगी अवतार सिंह गिरफ़्तार कर लिए गए हैं. दोनों ने बताया कि वे चाय लेकर जा रहे हैं. लेकिन जब चेकिंग शुरू हुई तो चाय के पैकेट के नीचे लाखों विदेशी सिगरेट मिली. बलविंदर और अवतार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने तस्करी की बात क़बूल कर ली. विन, पेरिस और एसे लाइट जैसे ब्रांड के महंगे विदेशी सिगरेट मिली.सिगरेट पर न तो कई वैधानिक चेतावनी लिखी हुई थी, न ही बाकी ज़रूरी ब्यौरा था.


जानकारों के मुताबिक़ विदेशी सिगरेट की बाज़ार में क़ीमत क़रीब सवा तीन करोड़ रूपये है. डीआरआई ने गिरफ़्तार किए गए बलविंदर सिंह और अवतार सिंह को कोर्ट में पेश किया. दोनों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिये गए हैं. पुलिस हिरासत में लेकर इनसे आगे की पूछताछ की जायेगी. डीआरआई अब ये पता करने में जुटी है कि ट्रक के ड्राईवर और क्लिनर के पीछे असली चेहरे कौन है.