पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. डॉ मिश्रा के निधन पर बिहार में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. उनके परिजनों के मुताबिक, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांसें ली.


डॉ मिश्रा की पहचान बिहार की राजनीति में दिग्गज नेता के रूप में होती थी. बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मिश्रा की बचपन से ही राजनीति में रुचि थी. उन्होंने कॉलेज के प्रोफेसर के रूप में अपना करियर प्रारंभ किया परंतु वे फिर राजनीति में आ गए और कांग्रेस में शामिल हो गए. वे साल 1975 से 1977 तक, 1980 से 1983 तक और 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. साल 1990 के दशक के मध्य में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भी जिम्मेदारी संभालीं. उनके के बड़े भाई ललित नारायण मिश्रा भी केंद्रीय रेल मंत्री का दायित्व संभाल चुके थे. डॉ मिश्रा को चर्चित चारा घोटाला में भी अदालत ने दोषी पाया था.


जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने शोक जताते हुए कहा, "डॉ मिश्रा एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता और अर्थशास्त्र के विद्वान प्राध्यापक थे. उनका निधन पूरे देश, खासकर बिहार के राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है."


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी डॉ मिश्रा के निधन पर शोक जताया है. नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा, "मिश्रा एक प्रख्यात राजनेता एवं शिक्षाविद थे. बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है. उनके निधन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीति, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र के अपूरणीय क्षति हुई है." उनके निधन पर राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.


राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "मिश्रा लम्बे अरसे तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और इसके बाद भी सार्वजनिक जीवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे. उनके निधन की खबर दुखदायी है." बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी डॉ मिश्रा के निधन पर शोक प्रकट किया है.