भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के बागी और पूर्व सांसद व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कुसमरिया को सूत की माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. कुसमरिया ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कहा, "बीजेपी में उन्हें घुटन महसूस होने लगी थी, साथ ही बुजुर्गों की उपेक्षा हो रही थी. बीजेपी के बदले रवैए के चलते पार्टी छोड़ी."
कुसमरिया ने उम्मीद जताई, "कांग्रेस प्रदेश में गाय, गरीब और किसानों के लिए काम करेगी. कांग्रेस ने वचन पत्र पर अमल किया है, इसके लिए राज्य की कमलनाथ सरकार बधाई की पात्र है."
MP: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एक और कार्रवाई, अवैध रूप से गायों के परिवहन मामले में दो गिरफ्तार
रामकृष्ण कुसमरिया बुंदेलखंड के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं. वह बीजेपी से सांसद, विधायक रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कुसमरिया ने बगावत कर दमोह व पथरिया विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. दोनों स्थानों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी देखें