पूर्व सपा प्रवक्ता पंखुड़ी का आरोप, बजरंग दल के सदस्यों ने किया हमला
पंखुडी ने कहा कि हमें दोबारा अतरौली ना आने की धमकी दी गयी. हम इस मामले की सूचना अलीगढ पुलिस को नहीं दे रहे हैं क्योंकि हमें उस पर भरोसा नहीं रह गया. हम दिल्ली लौट रहे हैं और आगे की कार्रवाई वहीं तय करेंगे.
अलीगढ: सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने आज आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों ने उन पर हमला किया. पंखुड़ी ने ट्वीट किया, ''बजरंग दल ने हमला किया. पहले उन्होंने हमें भड़काने का प्रयास किया लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने हमला कर दिया. हमला पूर्व नियोजित था. क्या उत्तर प्रदेश पुलिस, योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक में इन लोगों को गिरफ्तार करने की हिम्मत है.''
Leader of the Bajrang Dal Mob that attacked me. First they tried provoking us, when that did not happen they attacked. The attack on us was preplanned. Will @Uppolice @myogiadityanath @dgpup dare to arrest these people ? Total mobocracy in the state ! pic.twitter.com/sywzUGBN5X
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) October 6, 2018
उन्होंने अतरौली से लौटकर संवाददाताओं से कहा कि उन पर और उनकी टीम के कम से कम तीन सदस्यों पर कथित रूप से हमला किया गया. हमला कथित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया, जिसमें हम घायल हो गये. हमला पुलिस की मौजूदगी में किया गया और उनकी कारों पर पथराव भी किया गया.
पंखुडी ने कहा कि हमें दोबारा अतरौली ना आने की धमकी दी गयी. हम इस मामले की सूचना अलीगढ पुलिस को नहीं दे रहे हैं क्योंकि हमें उस पर भरोसा नहीं रह गया. हम दिल्ली लौट रहे हैं और आगे की कार्रवाई वहीं तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि कथित पुलिस मुठभेड में मारे गये लोगों के परिवारों से मिलने का हमारा मकसद सिर्फ यही था कि हम पता लगा सकें कि मानवीय आधार पर उन्हें किसी उत्पीडन का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है. कई बार प्रयास करने के बाद जिले का कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया.
इस बीच, विश्व हिन्दू परिषद (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आरोपों को पूरी तरह झूठ और निराधार करार दिया है. बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद का युवा प्रकोष्ठ है.