नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों में आवाजाही तेज हो गई है. आज पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान एसपी छोडकर बीजेपी में शामिल हो गए.
अशोक प्रधान चार बार सांसद रहे हैं और वाजपेयी सरकार में दो बार केंद्रीय मंत्री भी बने. साल 214 में उन्होंने बीजेपी छोड़ साइकिल की सवारी की थी. अशोक प्रधान समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव पद पर थे.
अखिलेश और मुलायम में जारी कलह के बीच इस अशोक प्रधान का जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आपको बता दें अशोक प्रधान पहली 196 में गौतम बुद्ध नगर सीट से चुनाव लोकसभा का चुनाव जीते थे. इस पहले बीजेपी ने इस सीट पर कभी खाता भी नहीं खोला था.