झांसी पेयजल समस्या: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जताया अनोखा विरोध, जीएम ऑफिस में तोड़ी मटकी
दरअसल शहर पठारी भाग में होने के कारण गर्मियों में यहां पेयजल का संकट गहरा जाता है. इसी के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य को हर रोज शिकायतें मिल रहीं थी.

झांसी: पानी की कमी से जूझते शहर की समस्या से वाकिफ कराने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर जीएम आफिस में मटकी तोड़ कर एक अलग तरह से अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा पेयजल समस्या की त्राहि-त्राहि मची हुई है. इसे गंभीरता से लेते हुए कांग्रेसियों ने जीएम की टेबिल पर मटकी तोड़ कार्यक्रम किया.
दरअसल शहर पठारी भाग में होने के कारण गर्मियों में यहां पेयजल का संकट गहरा जाता है. इसी के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य को हर रोज शिकायतें मिल रहीं थी. मंगलवार दोपहर प्रदीप जैन आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर जल संस्थान के महाप्रबंधक ऑफिस का घेराव किया. जब अफसरों के कान पर जूं नहीं रेंगी, तो कांग्रेसियों ने जीएम राजेश कुमार की टेबल पर दर्जनों मटके तोड़ दिए. प्रदीप जैन जन समस्याओं के काफी जुझारू नेता माने जाते हैं.
इस मसले पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि अगर समस्या का कोई हल नहीं निकलता है तो वह लखनऊ जाकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा प्लंबर आदि को सही समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. शहर में कई पाइपलाइनों में लीकेज है, इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है. जबकि जल संस्थान के जीएम ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

