अखिलेश ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया हा जिसमें उन्होंने लिखा है, ''एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है!"
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्रसंघ द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने के साथ-साथ कुंभ मेले में भी जाने वाले थे. एबीवीपी ने अखिलेश के युनिवर्सिटी में आने पर विरोध का एलान किया है. अखिलेश ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, '''बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे. छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है.''
एक और ट्वीट अखिलेश की तरफ से किया गया है....
एबीवीपी द्वारा अखिलेश के युनिवर्सिटी में आने पर विरोध का एलान किये जाने से ज़बरदस्त हंगामे की आशंका जताई जा रही है. हंगामे की आशंका की वजह से ही युनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है. वहीं युनिवर्सिटी प्रशासन ने अखिलेश के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी है.
लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए प्रशासन ने अखिलेश को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया. प्रशासन ने अखिलेश से कहा कि आपके कार्यक्रम को युनिवर्सिटी प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है इसलिए आप वहां नहीं जा सकते. अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोके जाने की घटना की जानकारी के बाद सामाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने एयरपोर्ट का रुख कर लिया है.
रोड शो के बाद अब प्रियंका गांधी संभालेंगी ये अहम जिम्मेदारी, 3 दिनों का है प्लान
यूपी में प्रियंका का पहला रोड शो, उन्हीं पर टिकी रहीं सबकी निगाहें