एक्सप्लोरर
Advertisement
लखनऊ: सरकारी बंगला खाली करने के लिए थोड़ा और समय चाहते हैं अखिलेश, संपत्ति अधिकारी को सौंपा पत्र
इस मामले में अखिलेश के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र दिया है. फिलहाल राज्य संपत्ति अधिकारी के स्टाफ ने अखिलेश के निजी सचिव का पत्र रिसीव कर लिया है. बता दें कि सरकारी आवास खाली करने की लिस्ट में मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह और एनडी तिवारी शामिल हैं.
लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार ने पूर्व मुख्य मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. इस बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति अधिकारी से बंगला खाली करने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. इस मामले में अखिलेश के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र दिया है. फिलहाल राज्य संपत्ति अधिकारी के स्टाफ ने अखिलेश के निजी सचिव का पत्र रिसीव कर लिया है. बता दें कि सरकारी आवास खाली करने की लिस्ट में मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह और एनडी तिवारी शामिल हैं.
ये था सुप्रीम कोर्ट का फैसला
यूपी सरकार ने "उत्तर प्रदेश मिनिस्टर्स सैलरीज़, अलाउंस एंड अदर फैसिलिटीज एक्ट 1981" में बदलाव कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को जीवन भर मुफ्त सरकारी आवास देने की व्यवस्था की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस बदलाव को मनमाना करार दिया था. लोकप्रहरी नाम के एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया था.
घर बचाने के लिए मुलायम ने की थी योगी से मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. मुलायम ने योगी से कहा था कि वे उनका बंगला विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी को दे दें लेकिन योगी ने इस फॉर्मूले को खारिज कर दिया.
मायावती ने अपनाया है ये फॉर्मूला
मायावती ने सरकारी बंगले पर 'श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल' लिखे बोर्ड लटकवा दिए हैं. इन बोर्ड्स पर बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की तस्वीर भी लगी है. सोमवार को ये बोर्ड्स 13-ए, माल एवेन्यू पर दिखाई दिए. इनको देख कर लगता है कि जैसे ये कांशीराम मेमोरियल है. लेकिन क्या ये तरीका मायावती के बंगले को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बचा पाएगा.
राजनाथ सिंह ने शुरू कर दी है बंगला छोड़ने की तैयारी
राजनाथ सिंह ने अपना सरकारी बंगला छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. वे अब तक 4 कालिदास मार्ग वाले सरकारी घर में रहते थे. जब भी राजनाथ लखनऊ आते थे, यहीं ठहरते थे. लेकिन अब वे गोमतीनगर के विपुलखंड इलाक़े में रहेंगे. वहां रंग रोगन का काम शुरू हो गया है. इसी हफ़्ते राजनाथ का सारा सामान सरकारी घर से उनके नए बंगले में शिफ़्ट हो जाएगा.
कल्याण सिंह भी हो जाएंगे शिफ्ट
कल्याण सिंह अभी राजस्थान के राज्यपाल हैं. उन्होंने भी घर ख़ाली करने का मन बना लिया है. वैसे इनके पोते संदीप सिंह योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं. उस नाते कल्याण वाला घर उन्हें मिल सकता है. पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी को भी सरकारी बंगला दो हफ़्ते में ख़ाली करना पड़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion