नोएडा: कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक से विवाह करने जा रहे समाजवादी पार्टी नेता अनिल यादव की पूर्व पत्नी ने शुक्रवार को उन पर जबरन तलाक लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे कागजों पर हस्ताक्षर कराये गए. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अनिल यादव और कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक एक दिसंबर को दिल्ली में शादी करने वाले हैं.
समाजवादी पार्टी की नेता की पूर्व पत्नी ज्योति यादव ने नोएडा के सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता करके आरोप लगाया कि अनिल यादव ने उनके पांच वर्षीय बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उनसे जबरन तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिया. ज्योति यादव ने साथ ही अपने देवर कपिल यादव और ससुर सुरेश यादव पर भी आरोप लगाया है इन लोगों ने उन्हें एक कमरे में बंद करके रखा था. अनिल यादव की पूर्व पत्नी ने आरोप लगाया कि पंखुड़ी पाठक, अनिल यादव को कथित तौर पर ब्लैकमेल करके शादी के लिए दबाव बना रही हैं.
तो क्या फिर करीब आएंगे गांधी और बच्चन परिवार, प्रियंका के ट्वीट को लेकर होने लगी चर्चाएं
वहीं अनिल यादव का कहना है कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी ज्योति यादव से दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में आपसी सहमति से विधिवत तलाक लिया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे के खर्चे के लिए 50 लाख रुपया दिया है. उनका आरोप है कि उनकी पूर्व पत्नी उनके राजनीतिक विरोधियों के बहकावे में आकर उनकी छवि धूमिल करने की उद्देश्य से उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं. समाजवाती पार्टी के नेता के अनुसार उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी ज्योति यादव का मानसिक और शारीरिक शोषण नहीं किया है. उनका कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी संपत्ति के लोभ में उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए दुष्प्रचार कर रही हैं.
प्रज्ञा के माफीनामा टंटे का किंतु और परंतु
यह भी देखें