एमपी में 600 गायों की क्षमता वाली गौशाला में 7000 हजार गायें, पिछले एक हफ्ते में 30 से ज्यादा की मौत
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रशासन की लापरवाही से दर्जनों गायों की जानें जा रही हैं. यहां बारिश से गौशाला में गायों की मौत हो रही है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बता दें कि राजगढ़ के गौशाला की क्षमता 600 गायों की है जबकि यहां अभी 7000 गायें हैं.
राजगढ़: मध्य प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही से दर्जनों गायों की मौत का मामला सामने आया है. प्रदेश के राजगढ़ जिले के श्री कृष्ण गौशाला में अब तक 30 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है. गायों की मौत बारिश में भीगने और खुले में बारिश की वजह से गायों के लगातार कीचड़ में बैठने से हो रही है. गौशाला के चौकीदार के मुताबिक यहां 600 गायें हैं, लेकिन वर्तमान में यहां 7000 गायें हैं. इस कारण गायों की संख्या के हिसाब से शेड नहीं है जिससे गायों को खुले आसमान में रहना पड़ता है. गौशाला के चौकीदार के मुताबिक यहां हर दिन चार से अधिक गायों की मौत हो रही है.
गौशाला के चौकीदार बताते हैं, ''गौशाला में 600 गायें हैं, लेकिन इस समय आसपास के ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के लिए गायों को गांव से भगाते हुए गौशाला में लाकर छोड़ देते है जिससे गौशाला में क्षमता से अधिक गाय हो गई." गौशाला के चौकीदार बताते हैं कि इस कारण अभी गौशाला में खुले आसमान के नीचे सात हजार गायें हैं. उन्होंने बताया कि जिन गायों की मौत हो जाती है उसे खिलचीपुर नगर के मेला ग्राउंड में फिकवाया जा रहा है.
एबीपी न्यूज़ की टीम जब राजगढ़ जिले की खिलचीपुर में स्थित श्री कृष्ण गौशाला पहुंची तो गौशाला के अंदर दो गायों के शव पड़े हुए थे. यहां तीन अन्य गायें जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी और उसे देखने वाला कोई नहीं था. गौशाला के चौकीदार बताते हैं कि गायों की मौत बारिश, कीचड़ और गौशाला में गायों की भीड़ के कारण हो रही है. उन्होंने बताया कि गौशाला में गायों के बैठने तक की जगह नहीं है.
CM योगी और मनोहर लाल खट्टर रूस यात्रा पर जाएंगे, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे दल का नेतृत्व
Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़