ग्रेटर नोएडा से आईपीएल में सट्टा लगाने वाले चार गिरफ्तार, 21 लाख रुपए बरामद
पश्चिमी यूपी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने थाना कासना क्षेत्र में स्थित जेपी ग्रींस सोसाइटी में छापेमारी की. यहां पर एक फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन बैटिंग एक्सचेंज चल रहा था.
![ग्रेटर नोएडा से आईपीएल में सट्टा लगाने वाले चार गिरफ्तार, 21 लाख रुपए बरामद Four arrested from Greater Noida in a connection with IPL batting ग्रेटर नोएडा से आईपीएल में सट्टा लगाने वाले चार गिरफ्तार, 21 लाख रुपए बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/08102647/ARREST-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: इन दिनों आईपीएल मैच का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मैच देखने वालों के साथ पर मैच पर सट्टा लगाने वालों की भी भरमार है.यूपी एसटीएफ ने मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे एक गिरोह के चार लोगों को शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पश्चिमी यूपी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने थाना कासना क्षेत्र में स्थित जेपी ग्रींस सोसाइटी में छापेमारी की. यहां पर एक फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन बैटिंग एक्सचेंज चल रहा था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने श्याम बोहरा, शैलेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल और जतिन को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 21 लाख रुपए, 40 मोबाइल फोन, 3 वाईफाई मॉडम, मोबाइल सिग्नल बूस्टर, एलईडी टीवी आदि बरामद किया गया है.
इससे पहले अक ऐसा ही मामला कोलकाता में सामने आया था जहां चार लोगों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)