लखनऊ: यूपी के लखीमपुर से टेरर फंडिंग के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों ने नेपाल के एक बैंक की वेबसाइट को हैट कर 49 लाख चोरी किए थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में उम्मेद अली, संजय अग्रवाल, शमीम सलमानी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं.
डीजीपी ने कहा कि चोर किए गए पैसे का इस्तेमाल भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था. उन्होंने कहा कि नेपाल में चार अन्य लोग भी इस गिरोह में शामिल हैं और मुमताज नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.
बड़ी खबरें: पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात, विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
प्याज के बाद अब टमाटर के तेवर लाल, दिल्ली में 70-80 रुपये किलो तक पहुंची कीमत
उन्होंने कहा कि यह मामला अब एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को स्थानांतरित कर दिया जाएगा और वे नेपाल में अपने समकक्षों से संपर्क करेंगे.
डीजीपी ने कहा कि संभल जिले से पांच युवक सालों से लापता थे. माना जाता है कि ये पिछले महीने अफगानिस्तान में मारे गए सना-उल-हक उर्फ असीम उमर के संपर्क में हैं.
40 करोड़ कारोबारों में हो रहा है फेसबुक और उसके एप्स का इस्तेमाल
इंटरनेट पर वायरल हुई सात सिर वाले सांप की केंचुली, लोग कर रहे पूजा पाठ