यूपी: पानी में करंट उतरने से चार बच्चों की मौत, ट्यूबवेल में नहाने के लिए गए थे
यूपी के संभल जिले में चार बच्चों की ट्यूबवेल में नहाते वक्त मौत हो गई. पानी में करंट उतरने के कारण ये हादसा हुआ. सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है.
संभल: यूपी के संभल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. हयात नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम ट्यूबवेल में नहाते समय पानी में करंट उतर आने से चार बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के पेंतिया गांव में शुक्रवार शाम चार बच्चे ट्यूबवेल पर नहा रहे थे, तभी पानी में करंट आ गया.
प्रसाद ने बताया कि चारों बच्चे बेहोश हो गए. उन्हें संभल के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इन बच्चों की शिनाख्त शिवम (7), विष्णु (10) , धर्मवीर (11) और गणेश (12) के रूप में हुई है. इनमें शिवम और विष्णु सगे भाई हैं.
गांव के लोगों ने बताया कि चारों बच्चे नहाने के लिए ट्यूबवैल पर गए थे जहां करंट आने से इन बच्चों की मौत हो गई. इसका पता तब चला जब गांव के ही कुछ और बच्चे नहाने के लिए ट्यूबवैल पर पहुंचे.
इस बीच लखनऊ से सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.