इलाहाबाद: बारिश हुई तो लगा जैसे गर्मी से आराम मिलेगा लेकिन यह बारिश तो आफत बन गई. इस आसमानी आफत में चार बच्चे बह गए. एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्चा लापता है. दो बच्चों को स्थानीय नागरिकों ने बचा लिया.


बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली. एक छात्र की करंट से मौत हो गई जबकि एक महिला पर बिजली गिर गई. दो घंटे में 100 एमएम की बारिश हुई जिसने शहर में तबाही का आलम दिखाया. हर ओर जाम लग गए जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हुई.


लोग काफी देर जाम में फंसे रहे. पानी के कारण कई वाहन भी बंद हो गए. हालात ऐसे बने कि कई लोगों को अपने वाहन सड़कों पर छोड़ कर जाना पड़ा. बरसात के कारण कई जगहों पर सड़कें धंस जाने की भी खबरें हैं.


दर्जनों मोहल्लों के हजारों घरों में पानी घुस गया. नाले ओवरफ्लो हो गए. बिजली चली गई और शहर में अंधेरा छा गया. एक स्कूल की चार दीवारी टूट गई. क्लास 12 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.