यूपी: अलग-अलग सड़क हादसों में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत
यूपी के दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई. सड़क हादसा फतेहपुर और हमीरपुर में हुआ है. बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. मृतकों में दो सगे भाई हैं.
हमीरपुर/ फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई. पहला मामला हमीरपुर जिले से सामने आया आया है. हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला-बिवांर मार्ग पर बुधवार को एक लोडर जीप और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान महोबा जिले के बमरारा गांव निवासी नरेश (28) और उसके छोटे भाई रामऔतार (22) के रूप में हुई है.
नहीं मिला हेलमेट दोनों भाई महोबा से हमीरपुर के सरीला कस्बे में मजदूरी करने जा रहे थे, घटनास्थल में हेलमेट नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक लोडर जीप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. लोडर जीप को जिसे कब्जे में ले लिया गया है. मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
फतेहपुर में हुआ हादसा दूसरा हादसा फतेहपुर जिले में हुआ. जिले के थरियांव कस्बे में पशु अस्पताल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने बारह बजे थरियांव कस्बे में पशु अस्पताल के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शादी समारोह से लौट रहे थे युवक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान असोथर क्षेत्र के आसूपुर गांव निवासी अजय पासवान (32) और पिंटू पासवान (25) के रूप में हुई है. मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक शादी समारोह से लौटकर अपने गांव जा रहे थे. युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था. मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें: