लखनऊ: यूपी में अधिकारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं. गुरूवार की रात भी चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आपको बता दें कि यूपी पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में है.


उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार की रात चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक सभाराज का भी तबादला किया गया है. अभी हाल ही में बहराइच जिले में दुर्गा पूजा के दौरान दो समुदायों में संघर्ष हुआ था जिसमें एक समुदाय द्वारा राष्ट्र विरोधी नारे लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

शासन द्वारा जारी बयान के मुताबिक बहराइच के पुलिस अधीक्षक सभाराज का तबादला सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ के पद पर किया गया है और उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक (लखनऊ ग्रामीण) गौरव ग्रोवर को बहराइच का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

बयान के अनुसार पुलिस अधीक्षक (लखनऊ नार्थ) विक्रांत वीर की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के पद पर तैनाती की गयी है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक (उन्नाव) अनूप कुमार सिंह को लखनऊ के पुलिस अधीक्षक नार्थ के पद पर तैनात किया गया है.