मुजफ्फरनगर में ब्लास्ट: चार लोगों के चिथड़े उड़े, पुलिस समेत आर्मी और एटीएस भी मौके पर पहुंचे
सिविल लाइन्स थाना इलाके में एक कबाड़ी की दुकान में जोरदार विस्फोट हुआ. इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
![मुजफ्फरनगर में ब्लास्ट: चार लोगों के चिथड़े उड़े, पुलिस समेत आर्मी और एटीएस भी मौके पर पहुंचे four killed in blast in mujaffarnagar uttar pradesh मुजफ्फरनगर में ब्लास्ट: चार लोगों के चिथड़े उड़े, पुलिस समेत आर्मी और एटीएस भी मौके पर पहुंचे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/25084604/WhatsApp-Image-2018-06-25-at-4.08.42-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन्स थाना इलाके में एक कबाड़ी की दुकान में जोरदार विस्फोट हुआ. इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. सेना के कुछ लोग भी जांच के लिए पहुंचे हैं. सहारनपुर से बम निरोधक दस्ता और यूपी एटीएस की टीमें भी मौके पर हैं.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कबाड़ी अपनी दुकान में कुछ तोड़ रहा था जिसमें जोरदार विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए. विस्फोट इतना जोरदार था कि जमीन में गड्ढा हो गया और मरने वालों के चिथड़े उड़ गए.
पूरी रात टीवी देखता रहा निखिल हांडा, बार-बार ऑफ कर देता था मोबाइल, ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार
कबाड़ी के साथ उसका मकानमालिक, पड़ोसी दुकानदार और बाइक से गुजर रहा यात्री भी धमाके में मारे गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमाके की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, भारी संख्या में पुलिसवाले मौके पर पहुंच गए. फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुला लिया गया. आर्मी, बॉम्ब स्क्वॉयड, एटीएस को भी तुरंत सूचना दे दी गई. मेरठ रेंज के डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)