लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी में उस समय हिंसक स्थिति पैदा हो गई जब डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दीपक नाम के व्यक्ति के शादी समारोह में गाना बजाने को लेकर दो समूहों के बीच बहस होने लगी. झगड़े के बाद प्रशासने के कान खड़े हो गए.


यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री ने दी सफाई, अल्पसंख्यकों को मिले आरक्षण में नहीं होगी कोई कटौती


बवाल ने सहारनपुर में बड़ हिंसक रूप ले लिया था


गौरतलब है कि डीजे को लेकर ही शुरू हुए बवाल ने सहारनपुर में बड़ हिंसक रूप ले लिया था. इसमें एक पक्ष के आदमी की मौत हो गई थी तो दूसरे पक्ष के कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. कई दिनों तक हिंसा का तांडव सहारपुर में चला था. इस मामले को लेकर काफी राजनीति भी हुई है.


यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के मैंचेस्टर में कॉन्सर्ट के दौरान दो धमाकों में करीब 19 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा


डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ


इधर ताजा मामले में झड़प में डंडे और धारदार हथियार इस्तेमाल किए गए. सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा, ‘डंडों और धारदार हथियारों के इस्तेमाल के कारण झगड़े में तीन लोग घायल हो गए.’ उन्होंने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है.