लखनऊ: यूपी के शाहजहांपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगने का एक मामला सामने आया है. ये मूर्ति पिछले 20 साल से सफेद रंग की थी लेकिन अचानक रातों-रात इसे भगवा रंग दिया गया. कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.


शाहजहांपुर के बंडा थाना इलाके में घनश्यामपुर गांव की ग्राम समाज की जमीन पर 20 साल पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. गुरुवार सुबह लोगों ने जब प्रतिमा को देखा तो इसका रंग भगवा हो चुकी थी.



कांग्रेस का आरोप है कि ये बीजेपी से जुड़े लोगों का काम है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय की भीतरी दीवारों पर भगवा रंग चढा दिया गया. मॉल एवेन्यू में कांग्रेस का मुख्यालय है. इसके मीडिया कक्ष की दीवार पर रंग रोगन का काम किया जा रहा था.

इस दीवार पर भगवा रंग चढा दिया गया था लेकिन जैसे ही कांग्रेसी नेताओं को अपनी ये गलती समझ में आई उन्होंने दीवार को दोबारा सफेद रंग से पुतवा दिया. सियासी गलियारों में इस बात की खासी चर्चा भी हो रही है.