बरेली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात के बाद बरेली में भी नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. गैंगरेप पीड़िता को जब न्याय नहीं मिला तो वो कलेक्ट्रेट पर अनशन पर बैठ गई.
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है यही वजह है कि पीड़िता के परिवार को अनशन पर बैठना पड़ा.
14 साल की किशोरी के साथ 4 दरिन्दों ने किया था गैंगरेप
अनशन पर बैठी इस 14 साल की पीड़िता का कहना है कि उसको पुलिस से न्याय नहीं मिला है. पुलिस ने अभी तक केवल दो आरोपियों को जेल भेजा है जबकि उसके साथ चार युवकों ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था.
दरअसल 2 महीने पहले आंवला में पीड़िता के साथ चार लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता जब घर पहुंची तो उसने पूरी घटना अपने मां-बाप को बताई.
पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप और पास्को एक्ट में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन 2 महीने बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता अनशन पर बैठ गई.
पुलिस ने अभी तक 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की ने 2 महीने पहले चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. लड़की का मेडिकल कराने के बाद दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया जबकि मामले की जांच अभी जारी है.
एसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर बाकी बचे दो लोगों को भी जेल भेजा जाएगा.
बरेली: न्याय ना मिलने से परेशान गैंगरेप पीड़िता कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 Jun 2018 08:05 PM (IST)
मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात के बाद बरेली में भी नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. गैंगरेप पीड़िता को जब न्याय नहीं मिला तो वो कलेक्ट्रेट पर अनशन पर बैठ गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -