दलित विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बलिया में 26 साल की दलित विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने बताया कि उसके पति ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
बलिया: जिले के बांसडीह थानाक्षेत्र के एक गांव में 26 साल की दलित विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने बताया कि विवाहिता का जिला अदालत में बयान दर्ज हुआ, जिसके बाद उसके पति ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि विवाहिता 13 मई को अपने घर से चौरा जा रही थी. रास्ते में उसका परिचित अजीत मिल गया. अजीत ने उसे बाइक से छोड़ने को कहा तो विवाहिता तैयार हो गयी. थोड़ा आगे बढने पर चार और लोग उन्हें मिले.
गर्मी ने किया बुरा हाल, सड़कें खाली, घरों से निकलने में भी डर रहे हैं लोग
गांगुली ने बताया कि इसके बाद विवाहिता की आंख पर पट्टी बांधकर उसे किसी अज्ञात स्थान पर एक कमरे में ले गये और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि विवाहिता का कहना है कि आरोपी नशे में धुत थे, इसी वजह से वह किसी तरह उन्हें चकमा देकर भाग निकली. विवाहिता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.