पीड़ित को आरोपी स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गए. पीड़ित जैसे तैसे घर पहुंची और परिजनों के साथ पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर बताया, "बुधवार को बलवा गांव की एक 16 साल की लड़की अपने घर में अकेली थी. आरोप है कि गांव के दो युवक उसे घर से किडनैप कर खेत में ले गए और नाबालिग के साथ मारपीट और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया."
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर गांव के सचिन और शौकत नाम के दो युवकों के खिलाफ अपहरण, रेप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.