इस संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर अन्य तीनों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा: अफगान और भारतीय छात्रों की भिड़ंत के मामले में 12 छात्र निलंबित
पीड़िता ने सोमवार को सीओ (सदर) कार्यालय पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक प्रीति सिंह को दी गई शिकायत में कहा कि रविवार की रात करीब 10 बजे वह शौच के लिए जंगल की ओर जा रही थी. रास्ते में चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसे घने जंगल की ओर ले गए.
सिंह ने बताया कि जंगल में तीन आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया जबकि चौथा पूरी घटना का वीडियो बना रहा था. घटना के बारे में किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वे वहां से चले गए.
गाजियाबाद: एक शख्स पर लिव-इन पार्टनर की नाबालिग बेटी से बलात्कार का आरोप
इस दौरान विरोध करने के कारण महिला को बुरी तरह चोटें आयी हैं. सिंह ने बताया, तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला की चिकित्सा जांच कराई गयी है.