फतेहपुर : फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर मोहल्ले में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट जाने से घर में आग लग गई. वहीं आग की चपेट में आ जाने से महिला व उसकी 14 वर्षीय नातिन बुरी तरह झुलस गई. दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया.
राधानगर मोहल्ला निवासी कमला देवी देर शाम गैस चूल्हे में खाना बना रही थी. तभी गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई और वह फट गया. घर में आग लग गई. आग की चपेट में कमला देवी व उसकी नातिन शिवानी पुत्री रामकिशुन आ गई और बुरी तरह झुलस गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने झुलसी नानी, नातिन को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते कमला देवी ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं नातिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सिलेंडर फटने से महिला की मौत, बच्ची घायल
एजेंसी
Updated at:
03 Apr 2018 06:28 AM (IST)
राधानगर मोहल्ला निवासी कमला देवी देर शाम गैस चूल्हे में खाना बना रही थी. तभी गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई और वह फट गया. घर में आग लग गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -