पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में एक घर मे विस्फोट हो गया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पटना के सालिमपुर अहारा के दलदली रोड गली नंबर 1 में विस्फोट हुआ. पुलिस के मुताबिक गैस सिलेंडर अचानक फट गया. सुबह करीब आठ बजे यह घटना हुई.
इस घटना में 7 लोग घायल हो गए. वही इस घटना में जिस मकान में विस्फोट हुआ वो मकान पूरी तरीके से तबाह हो गया. मकान के ऊपरी हिस्से में मकान मालिक रहते थे. आसपास के मकान को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शुरुआती जांच के बाद पटना सेंट्रल एसपी डी अमरकेश ने कहा कि यह विस्फोट गैस सिलेंडर से हुआ है. एसएसएल की टीम बुलाई गई है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: सभी 21 स्ट्रांग रूम में EVM की जबरदस्त सुरक्षा, दिन-रात पहरा दे रहे हैं AAP कार्यकर्ता