ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में चार दिन बाद भी यूपी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस मामले में अब एबीपी न्यूज़ की मुहिम का असर हुआ है. लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर मनोज पाठक समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों में मनोज पाठक, उसी थाने का एक दीवान,गौर सिटी चौकी इंचार्ज,गढ़ी चौखंडी चौक इंचार्ज, चेरी काउंटी चौकी इंचार्ज, सभी को भी सस्पेंड किया गया है.


बता दें कि एबीपी न्यूज़ की मुहिम के बाद एडीएम दिवाकर सिंह, मेरठ रेंज की कमिश्नर अनिता मेशराम, मेरठ रेंज के आईजी आलोक कुमार गौरव चंदेल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. गौरव के परिजन और रिश्तेदार लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर गौरव के हत्यारे कब गिरफ्तार होंगे.


एबीपी न्यूज़ ने कराई परिवार की मेरठ रेंज के एडीजी से बात


बता दें कि 6 जनवरी को गौरव चंदेल की हत्या हुई थी, उसके बाद एक भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस का अधिकारी उनके घर नहीं पहुंचा था. एबीपी न्यूज़ ने आज सुबह गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल की मेरठ रेंज के एडीजी प्रशांत कुमार से सीधी बात कराई, तब जाकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी गौरव चंदेल के घर पहुंचे.


इंसाफ के लिए मुहिम चला रहा है एबीपी न्यूज़


इस मामले में एबीपी न्यूज़ से एडीएम दिवाकर सिंह ने कहा है कि वो सिर्फ परिवार से मिलने आए थे, बाकी किसी सवाल का जवाब वो नहीं देंगे. गौरव के परिवार को इंसाफ मिले इसके लिए एबीपी न्यूज मुहिम चला रहा है. मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने एबीपी न्यूज़ पर कहा कि इस मामले में दोषी पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.


जनवरी को हुई थी हत्या


बता दें कि गौरव चंदेल की हत्या लूट के विरोध में हुई थी. 6 जनवरी को बदमाशों ने गोली मारकर गौरव चंदेल की हत्या कर दी थी और कार, मोबाईल और सारा सामान लूट लिया था. गौरव चंदेल की हत्या तब हुई थी, जब वह गुरुग्राम से अपने घर ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी लौट रहे थे. अज्ञात बदमाशों ने मैनेजर को बंधक बनाकर उनकी कार, मोबाइल, लैपटॉप लूट लिए थे. बाद में विरोध करने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. खून से लथपथ मैनेजर का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था. मैनेजर गौरव चंदेल गुरुग्राम कंपनी में काम करते थे.


कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना


वहीं, इस मामले पर अब राजनीति भी होने लगी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि यूपी में जंगलराज है. खुलेआम लूट और हत्या का बोलबाला है. गौरव की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए मदद की कांग्रेस ने मांग की है.


यूपी के कन्नौज में प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, बस में आग लगी, कई लोगों के मरने की आशंका


गौरव चंदेल हत्याकांड: यूपी पुलिस की नाकामी के सवाल पर जवाब देने से बचे इलाके के MP महेश शर्मा