नोएडा: निजी कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड और लूट के मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है. इस बीच आज गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने गौरव चंदेल के परिवार वालों से मुलाकात की और चंदेल की पत्नी प्रीति को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही प्रीति को सरकारी नौकरी व बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया.


गौरव चंदेल सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस के हाथ 6 दिनों बाद भी खाली हैं. गौरव चंदेल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी में रहते थे. सात जनवरी, 2020 की रात घर से चंद दूरी पर लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. परिवार वाले जब थाने और इलाके में मौजूद पुलिस चौकियों पर पहुंचे तो नींद के मारे पुलिस वालों ने उन्हें वहां से भगा दिया था.


पुलिसकर्मियों ने कहा था कि दिन निकलने पर अगले दिन आना तब गौरव को तलाश लेंगे. जबकि गौरव की लाश परिवार वालों ने उसी रात (मंगलवार तड़के चार बजे) इलाके में तलाश ली थी. लापरवाही के आरोप में शनिवार को बिसरख थाना इंचार्च मनोज पाठक, उनके मातहत दारोगा वेदपाल सिंह तोमर, राजेंद्र कुमार सिंह और फेज-3 कोतवाली की गढ़ी चौखंडी इंचार्ज दारोगा मान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.


गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर विपक्षी पार्टियां कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साध रही है. आज ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. लूट-पाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है. नोएडा जैसे लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी? गौरव चंदेल के परिवार को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए.


Gaurav Chandel case: सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे, कैंडल मार्च निकाला, कब मिलेगा इंसाफ?