गौरव चंदेल हत्याकांडः हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने निकाला पैदल मार्च, प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
गौरव चंदेल हत्याकांड में बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों का गुस्सा सड़क पर दिख रहा है. ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में लोगों में पैदल मार्च निकला.
नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौरव चंदेल हत्याकांड में बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों का गुस्सा सड़क पर दिख रहा है. ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में लोगों में पैदल मार्च निकला. एक मूर्ति चेरी काउंटी चौक से चार मूर्ति गोल चक्कर के बीच यह पदयात्रा निकाली गई. हजारों लोग गोल चक्कर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 6 जनवरी को गौरव चंदेल की बदमाशों ने लूट पाट के बाद हत्या कर दी थी.
पुलिस के लचर रवैये के खिलाफ गौरव के परिवारवालों ने पदयात्रा करने का फैसला किया था. कल लोगों से शामिल होने की गुहार लगाते हुए गौरव के दस साल के बेटे ने सोशल मीडिया के जरिये अपील की थी.
प्रियंका गांधी का ट्वीट
गौरव चंदेल की हत्या को लेकर कांग्रेस के महाचसिव प्रियंका गांधी ने कहा, ''प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल जी की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. लूट-पाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है. नोएडा जैसे लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी?''
गौरव चंदेल केस में कब क्या हुआ?
6 जनवरी - ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाशों ने लूट के बाद की मैनेजर गौरव चंदेल की हत्या की.
6 जनवरी – देर रात फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे नाले के पास गौरव चंदेल की डेड बॉडी मिली.
7 जनवरी – पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
7 जनवरी - पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया, लूट के विरोध में गोली मारकर की गई थी हत्या.
9 जनवरी - गौरव चंदेल को श्रद्धांजलि देने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे, कैंडल मार्च निकाला.
9 जनवरी – पुलिस ने 5 टीम बनाई, एसटीएफ को भी जांच में लगाया गया.
10 जनवरी - आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम पीड़ित परिवार से मिली.
10 जनवरी - बिसरख थाने के इंस्पेक्टर मनोज पाठक समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड.
11 जनवरी - SP का बयान - मौसम की वजह से CCTV कैमरों में कुछ रिकॉर्ड नहीं हो पाया.
11 जनवरी - नोएडा के विधायक पंकज सिंह गौरव चंदेल के परिवार से मिले.
11 जनवरी - हत्या का खुलासा न होने पर सैकड़ों लोगों ने चार मूर्ति गोल चक्कर पर घरने पर बैठे.
गौरव चंदेल हत्याकांड से यूपी पुलिस ने लिया सबक, मेरठ रेंज में अब दर्ज कर सकते हैं जीरो एफआईआर