बिहार: गया में मां-बेटी से गैंगरेप में तीन गिरफ्तार, तेजस्वी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
इस घटना को लेकर नीतीश कुमार की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. तेजस्वी यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा, ''बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. गया में सामूहिक बलात्कार की घटना ने शर्मसार कर दिया.''
पटना: बिहार के गया जिले में मां और बेटी से गैंगरेप की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर नीतीश कुमार की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. तेजस्वी यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा, ''बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. गया में सामूहिक बलात्कार की घटना ने शर्मसार कर दिया. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर कोई असुरक्षित महसूस करता है तो उसके लिए राजभवन का दरवाजा खुला हुआ है. इससे ये बात तो साबित हो गई कि नीतीश कुमार अब कठपुतली बन गए हैं. ऐसे में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगनी चाहिए.''
वहीं बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने कहा कि कोई भी अपराधी नहीं बचेगा. बता दें कि गया जिले के कोच थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव के नजदीक बुधवार की देर रात लुटेरों ने गुरारू में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया. इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इनमें से दो की पहचान आरोपी के तौर पर की गई. 13 जून को घटी ये घटना अब प्रकाश में आई है. ये घटना गया ज़िले के कोच में घटी है. ये जगह गया से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सुशासन के लिए जाने जाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राज्य से लगातार कानून व्यवस्था के तार-तार होनी की ख़बरें आ रही हैं. बीते दिनों में लगभग आधा दर्जन ऐसी वीडियो वायरल हुई हैं जिनमें लड़कियों की इज़्ज़त को तार-तार करने वाले जमकर हैवानियत करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, ये घटनाएं किसी एक जगह की नहीं हैं, बल्कि राज्यभर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.