गया गैंगरेप: तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- कानून-व्यवस्था की स्थिति शर्मनाक
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, "अति-शर्मनाक, राज्यपाल महोदय जानते हैं कि नीतीश राज में कानून-व्यवस्था की शर्मनाक स्थिति है. मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग भ्रष्टाचार की दलदल में डूबा हुआ है. अब आप समझ लीजिए कि बिहार में क्या हालात होंगे, जब राज्यपाल महोदय को हस्तक्षेप कर खुद महिला उत्पीड़न पर संज्ञान लेना पड़ रहा है."
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गया में एक शख्स को बंधक बनाकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए पार्टी की एक जांच समिति बनाई गई है, जो पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि समिति पीड़ितों से मिलकर सारी जानकारी प्राप्त करेगी. आरजेडी नेता ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के महिलाओं को छेड़खानी की घटना के बाद राजभवन में सूचना देने के बयान को राज्य की कानून-व्यवस्था से जोड़ते हुए कहा कि आज राज्यपाल को यहां की कानून-व्यवस्था को लेकर हस्तक्षेप करना पड़ रहा है.
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, "अति-शर्मनाक, राज्यपाल महोदय जानते हैं कि नीतीश राज में कानून-व्यवस्था की शर्मनाक स्थिति है. मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग भ्रष्टाचार की दलदल में डूबा हुआ है. अब आप समझ लीजिए कि बिहार में क्या हालात होंगे, जब राज्यपाल महोदय को हस्तक्षेप कर खुद महिला उत्पीड़न पर संज्ञान लेना पड़ रहा है."
गौरतलब है कि गुरुवार को राज्यपाल ने एक समारोह में लड़कियों और महिलाओं से अपील की थी, "अगर आपके साथ कोई छेड़खानी करता है तो थाने बाद में जाइए, पहले राजभवन में फोन कॉल कीजिए. वहां के अधिकारी आपके साथ जाकर आपकी रिपोर्ट थाने में लिखवाएंगे. इससे बुरी कोई बात नहीं हो सकती है कि हम अपनी बच्चियों की सम्मान की रक्षा न कर सकें."