गया: मिड डे मील का चावल बेचने जा रही थीं स्कूल की प्रिसिंपल, लोगों ने रंगेहाथों पकड़ा
जब महिला प्रिसिंपल सरकार की तरफ से स्कूल के बच्चों के लिए आया हुआ मिड डे मील चावल बेचने बाजार जा रही थीं. कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने उनको घेर कर हंगामा करना शुरू कर दिया.
गया: एक महिला का चोरी के चावल बेचने जाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग महिला को घेरकर हंगामा कर रहे हैं और वो लोगों से माफी मांग रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के गया जिले के डुमरिया का है. जो महिला इस वीडियो में नजर आ रही हैं वो मठहा प्राथमिक विद्यालय के प्रिसिंपल मंजू सिंह हैं.
एक दिसंबर की है ये घटना
ये घटना 1 दिसंबर की है. जब महिला प्रिसिंपल सरकार की तरफ से स्कूल के बच्चों के लिए आया हुआ मिड डे मील चावल बेचने बाजार जा रही थीं. कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने उनको घेर कर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा सुनकर आसपास ग्रामीण और स्कूल के छात्र-छात्रा इकट्ठा हो गए. जिसके बाद प्रिसिंपल लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रही हैं.
यहां पर देखें पूरा वीडियो:
वायरल वीडियो पर मध्यान भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि हमें इसकी जानकारी नही है. अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर कानूनी कारवाई की जाएगी.