लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के दो सहयोगियों ने मंगलवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों आरोपियों अमरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू और विकास वर्मा को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. बाद में हाई कोर्ट ने इस आदेश को रोक दिया था जिसके बाद से दोनों फरार थे.


गैंगरेप मामले में प्रजापति की जमानत पर रोक लगाते हुए हाई कोर्ट ने पुलिस को दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया था. आरोपी हाई कोर्ट गए थे लेकिन न्यायालय ने उनसे हाई कोर्ट से संपर्क करने को कहा था. हाई कोर्ट में इन याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख 26 मई के लिए तय है.


यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दलित समझकर प्रजापति समाज के दो लोगों पर हमला, एक को मारी गोली


यह भी पढ़ें: यूपी: सहारनपुर में फिर दलित युवकों पर हमला, मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपए देगी योगी सरकार


यह भी पढ़ें: अखिलेश के आरोपों पर बोले योगी आदित्यनाथ- हमने जो वादे किए हैं उसे पूरा करेंगे