एक्सप्लोरर
Advertisement
कावड़ यात्रा पर जाने के लिए उधार लिए थे 2200 रुपए, चुका नहीं पाया तो दोस्त ने कर दी हत्या
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन के टंकी वाले पार्क में 13 अप्रैल को युवक की लाश मिली थी. शिनाख्त होने के बाद पता चला कि मृतक 18 साल का रोहित सिंह था. जो शालीमार गार्डन का ही रहने वाला था. पुलिस ने जांच के दौरान वह ईंट बरामद कर ली थी, जिससे उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई.
गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सिर्फ 2200 रुपए ना चुका पाने के नाते एक दोस्त ने कुछ लोग के साथ मिलकर अपने दोस्त की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक ने वह पैसे अपने दोस्तों से, भगवान भोले शंकर की कावड़ यात्रा पर जाने के लिए उधार लिए थे.
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन के टंकी वाले पार्क में 13 अप्रैल को युवक की लाश मिली थी. शिनाख्त होने के बाद पता चला कि मृतक 18 साल का रोहित सिंह था. जो शालीमार गार्डन का ही रहने वाला था. पुलिस ने जांच के दौरान वह ईंट बरामद कर ली थी, जिससे उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई. मामले में पुलिस ने दीपक, मोहित और योगी नाम के तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने रोहित की हत्या शराब के नशे में की थी. आरोपियों में से एक लड़के ने रोहित को कांवड़ यात्रा पर जाने के लिए 2200 का उधार दिया था. रोहित उन पैसों को चुका नहीं पा रहा था इसलिए उसे शराब पीने के लिए बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी नाबालिग लड़कों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
पुलिस ने तीनों लड़कों पर हत्या का केस दर्ज किया है और अधिकारी भी इस बात को जानकर हैरान है कि सिर्फ 2200 के लिए तीन नाबालिग लड़के अपने ही दोस्त के खून के प्यासे बन बैठे थे. शालीमार गार्डन के टंकी वाले पार्क में जिस दिन की लाश मिली थी, सभी स्तब्ध थे. क्योंकि लाश एक प्राथमिक विद्यालय के बाहर मिली थी।.जिसके बाद दहशत का माहौल था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion