नई दिल्ली: एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने दावा किया है कि लोकसभा में आरजेडी ने गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के विधेयक के विरोध में वोटिंग नहीं की थी. राज्यसभा में बहस के दौरान इंटरवेंशन के तहत राम विलास पासवान ने बोलना शुरू किया. इसपर एक बार हंगामा तब हुआ जब वो जातियों का इतिहास बताने लगे.


कुछ सांसदों ने उन पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया इसके बाद फिर हंगामा हुआ जब राम विलास पासवान ने कहा कि 'मायावती को हमने आगे बढ़ाया...' इस पर बीएसपी के सतीश मिश्रा सहित कुछ सांसदों ने आपत्ति की. तब पासवान ने सॉरी बोलकर अदब के साथ मायावती का नाम लिया. लेकिन सतीश मिश्रा ने पासवान से कहा कि बहनजी की वजह से आप यहां बैठे हैं.


इसके अलावा रामविलास पासवान ने कहा कि संविधान में 50 फीसदी तक आरक्षण के मामले के तहत पिछड़ों को आरक्षण दिया गया है. अब सरकार इसमें आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की जो बात कह रही है उसके लिए इस संविधान संशोधन बिल को लाया गया है. अब बिल असंवैधानिक नहीं रहेगा. जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं वो इस बात पर एकमत हैं कि आर्थिक आधार पर कमजोरों को आरक्षण दिया जाना चाहिए.


यह भी देखें