गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक मॉल में एक रेस्तरां में रविवार दोपहर आग लग जाने से कम से कम 80 लोग फंस गए जिन्हें दमकल विभाग ने सुरक्षित निकाल लिया. अग्निशमन विभाग के चीफ फायर अफसर सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें मॉल की पांचवी मंजिल पर ‘बारबीक्यू नेशन’ रेस्तरां में आग लगने की सूचना दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर मिली.


सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और दर्जन भर अग्निशमन कर्मी तत्काल घटनास्थल पर भेजे गए. उन्होंने आपात निकास द्वार से फंसे हुए ग्राहकों को निकाला और जहां से धुआं निकल रहा था, उसे ढक दिया. अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया.


दमकल अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दस्ते को तुरंत वहां रवाना किया गया और वहां फंसे लोगों को निकाल लिया गया. घटना के समय वहां 50 ग्राहक और 30 रेस्तरां कर्मचारी मौजूद थे.


आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.