गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक अभी 20 लोग मोदी नगर स्थित इस फैक्ट्री में फंसे हुए हैं. अचानक हुए धमाके की वजह से आसपास के इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.


हादसे के बाद फैक्ट्री से 10 लोगों को बाहर निकाला गया है. यहां काम करने वालों में ज्‍यादातर महिलाएं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्‍ट्री लंबे समय से चल रही थी और यहां केक में लगाई जाने वाली फुलझड़ी बनाई जाती थी. अवैध फैक्ट्री में हुए धमाके में लोगों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी को घेर लिया. आक्रोशित लोग शवों को घटनास्थल से नहीं हटाने दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे.





बताया जा रहा है कि अवैध फैक्ट्री नितिन नाम के शख्स की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में ही यह फैक्ट्री चल रही थी और आसपास के लोग यहां आकर काम करते थे. सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए. साथ ही दोनों अधिकारियों का कहा गया है कि घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.


यह भी पढ़ें:



Kanpur Encounter: विकास दुबे का गुर्गा गिरफ्तार, बोला- थाने से फोन आने के बाद हुई वारदात


उत्तराखंड: मसूरी के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति की मौके पर मौत, 2 घायल