गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद के भोजपुर में चार नौजवानों को मारकर उसे एनकाउंटर बता देने वाले पुलिसवालों को आज सजा मिलेगी. मारे गए युवकों के घरवाले अदालत से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
मेडल के चक्कर में चार बेगुनाहों की हत्या करने वाले सभी आरोपी पुलिसवालों को अदालत ने दोषी ठहरा दिया था और अब सजा का एलान होना है. पुलिसवालों की सनक की वजह से अपने बेटे खोने वाले परिवारवालों को अब अदालत से इंसाफ का इंतजार है.
फर्जी एनकाउंटर का ये केस 20 साल पुराना 8 नवंबर 1996 का है. रोज की तरह काम से लौट रहे चार दिहाड़ी मजदूरों को पुलिस ने भोजपुर इलाके में मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने बदमाश बताकर मजदूरों का एनकाउंटर कर दिया था.
फर्जी एनकाउंटर के इस केस में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसवाले आरोपी बनाए गए थे, इनमें से एक पुलिसवाले की मौत हो चुकी है और बाकी के चार को दोषी करार दिया गया था. इसके अलावा एक आईपीएस अधिकारी ज्योति वेलूर पर भी आरोप है. आईपीएस के खिलाफ अलग से केस चल रहा है.
बीस साल बाद इंसाफ की घड़ी आ गई है. उम्मीद है कि मेडल और प्रमोशन के चक्कर में बेगुनाहों की जान लेने वाले पुलिसवालों को सबक जरूर मिलेगा.