गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में घर में मौजूद दंपति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान की छत भी गिर गई.
थानाप्रभारी निरीक्षक धमेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना खोड़ा के लोकप्रिय विहार कॉलोनी में रहने वाले पुष्पेंद्र (46) के घर हुई. वह नोएडा में एक्सपोर्ट कंपनियों के लिए कपड़े सिलाई का कारखाना चलाते हैं.
यह हादसा बृहस्पतिवार की सुबह गैस गीजर में लगे सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट की वजह से हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था की कमरे की दो दीवार टूट गई और छत भी गिर गयी.
विस्फोट के समय घर में पुष्पेंद्र, उनकी पत्नी सीमा और उनका साला मौजूद था. इस घटना में पुष्पेंद्र, सीमा व अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही इस दौरान कमरे के पास से गुजर रहा एक अन्य किराएदार भी घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुए तीनों को इलाज के दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत देखते हुए तीनों को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है.
गाजियाबाद: गैस गीजर में लगा सिलेंडर फटा, जोरदार धमाके से गिर गई छत
एजेंसी
Updated at:
16 Nov 2018 10:02 AM (IST)
यह हादसा बृहस्पतिवार की सुबह गैस गीजर में लगे सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट की वजह से हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था की कमरे की दो दीवार टूट गई और छत भी गिर गयी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -