पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को कहा कि सुमित कुमार की गिरफ्तारी उडुपी में हुई.
आरोप है कि सुमित कुमार ने रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में घर पर अपनी पत्नी अंशु बाला (32), बेटा परमेश (5) और दो जुड़वां संतानों आकृति (4) व अरु (4) को पेय पदार्थ में नींद की गोली डालकर पिला दिया और इसके बाद छुरा घोंपकर उनकी हत्या कर दी.
भागने से पहले उसे अपने साले से यह कहा था कि वह अपनी बीवी-बच्चों को मार चुका है और अब खुद को खत्म करने जा रहा है. इसके बाद वह लापता हो गया.
जब आमने-सामने आए रविकिशन और रामभुआल निषाद तो मिलाया एक-दूसरे से हाथ
यूपी: हरदोई में बोले अखिलेश, 'देश को 'प्रचारमंत्री' नहीं, प्रधानमंत्री चाहिये'
NGT ने कहा,'कुंभ मेले के बाद जमा कचरे को निपटाने के लिए तत्काल कदम उठाए यूपी सरकार'
लोकसभा चुनाव: जानें क्या रहा है फर्रुखाबाद सीट का इतिहास, कब कब किसे मिली सत्ता, किसे मिली मात