गाजियाबाद: इंदिरापुरम से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घरेलू सहायक के रूप में काम करने वाली एक महिला अपने मालिक के घर से चोरी करती थी. पुलिस ने बताया कि यह पिछले कुछ वक्त में 30 लाख से अधिक की चोरी कर चुकी थी. मामला सीसीटीवी की मदद से खुला.
सुमन नाम की इस महिला के पास से 22 लाख 80 हजार नगद और कुछ जेवरात बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक चार्टर्ड अकाउंटेंट रोजाना ही भारी भरकम नगदी घर लाया करते थे और सुमन उन पैसों की गड्डी में से हमेशा कुछ पैसे चोरी कर लिया करती थी.
कहीं अधेड़ महिला तो कहीं बच्ची के साथ हुआ रेप
शुरुआत में तो सुमन पर किसी को शक नहीं हुआ लेकिन जब पैसे ज्यादा कम होने लगे तो उनका ध्यान इस चोरी पर गया. इसके बाद घर में सीसीटीवी लगाए गए और सुमन की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गईं.
सीसीटीवी में देखने के बाद पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई. सुमन को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने घर से बस फरार ही होने वाली थी.
60 CCTV खंगाले तब मिले मॉडल की स्कर्ट खींचने वाले
पुलिस के मुताबिक सुमन ने 30 लाख से ज्यादा रुपए चुराए थे जिसमें से उसने कुछ पैसे खर्च कर दिए जबकि कुछ पैसे अपने भाई को दे दिए. सुमन के कब्जे से 22 लाख 80 हजार रुपए नगद और कुछ ज्वैलरी मिली है.
सुमन का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया गया था. ये महिला इतनी शातिर थी कि नोटों की गड्डी से कुछ पैसे निकालती जिससे इस पर किसी को शक न हो लेकिन घर में मौजूद तीसरी आंख ने इसका सारा खेल बिगड़ दिया.