अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने के बाद शनिवार रात राज नगर एक्सटेंशन इलाके में अपराधियों की कार को रोक लिया.
इनकी पहचान अमर सिंह, डीके उर्फ धर्मेद्र, अर्पित त्यागी, कुलदीप और अनुज के रूप में हुई है. इनमें सबसे खतरनाक अपराधी अमर सिंह (24) है जिसने ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के नेता शिव कुमार यादव के साथ दो अन्य लोगों की हत्या की थी.
अमर सिंह को मूंछ, फौजी, ठाकुर और राजकुमार के नाम से भी जाना जाता है. गिरोह का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और शामली में रहने वाले अपने दुश्मनों की हत्या की योजना बना रहे थे. अर्पित त्यागी भी अपने पिता के हत्यारे को मारना चाहता था.
पुलिस ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को दो इनामी अपराधियों पर इनाम की 1.5 लाख रुपये की राशि के अलावा 75,000 रुपये देने की घोषणा की है.
इन खबरों को भी पढ़ें-
मुजफ्फरनगर में सक्रिय है मनचलों का गैंग, अकेली लड़कियों को बना रहा है निशाना
कैराना: महिला को बेटी पैदा हुई तो पति ने 'तीन तलाक' देकर घर से बाहर निकाला
मेरठ: एसिड अटैक की धमकी के बाद बहनों ने छोड़ा स्कूल, हर पल सता रहा है मनचलों का डर
संभल : दबंगों ने महिला से किया गैंगरेप फिर मंदिर के हवन कुंड में जिंदा जलाया, अब तक दो गिरफ्तार
आगरा: भूख के आगे मजबूर 15 साल की लड़की ने लगा ली फांसी, मौत के लिए परिवार को ठहराया जिम्मेदार