गाजियाबाद:  गाजिबायाद के ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा कर इन दिनों डॉग स्क्वायड की ढाई साल की लीना चर्चा में बनी हुई है. अब लीना गाजियाबाद पुलिस की नई सुपर स्टार बन गई है. एसएसपी ने लीना को नया पट्टा,  रस्सी और मुलायम गद्दे से पुरस्कृत करने का आदेश दिया है.



बिजलीकर्मी विकास की हत्या का खुलासा


गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में एक जून को बिजली कर्मी विकास की हत्या करके शव फेंक दिया गया था. परिजनों ने इस मामले में कुछ लोग नामजद कराए थे. इस केस में पुलिस की डॉग स्क्वायड  लीना ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाने में मदद की, जिससे असली कातिल पकड़ा गया.



पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक, एक जून को अपना काम निपटाकर बिजलीकर्मी विकास अपने घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में विकास की गला दबाकर हत्या कर दी गई. विकास ने परिजनों ने जिन्हें नामजद किया था, पुलिस की शुरुआती जांच में उनके नाम हत्या में शामिल नजर नहीं आए. गाजियाबाद के डॉग स्क्वायड  लीना से भी गाजियाबाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कराया. जहां लीना एक जगह जाकर रुक जाती है और पुलिस टीम को इशारा करती है. जिसके बाद पुलिस का उस जगह पर बैठने वालों पर शक गहराया. गुरुवार को इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


बाइक टकराने से हुए विवाद में मारा


पुलिस के मुताबिक, विकास की बाइक इन तीनों की गाड़ी से टकरा गई थी.  इसी विवाद में तीनों मोहसिन, आदिल और सलमान ने विकास की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी बाइक व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए.



कौन है लीना




  • लीना की उम्र ढाई साल है और वो लेब्राडोर ब्रीड है.

  • हाल ही में लीना अपने ट्रेनिंग ITBP केंद्र पंचकूला से पूरी करके गाजियाबाद आई है.


पुलिस का दावा है कि लीना के कारण ही इस केस का खुलासा हुआ है और निर्दोश लोग कत्ल के मामले में जेल जाने से बचे हैं.


एसएसपी ने लीना के इस कार्य से खुश होकर उसको नया पट्टा, रस्सी और मुलायम गद्दा देने के आदेश किए हैं. वहीं, हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है.


यह भी पढ़ें:


आगरा: शिक्षा विभाग का गड़बड़झाला, एक रोल नंबर पर दो परीक्षार्थियों ने दी यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा