गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. शराब की दुकानों के बाहर व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में शराब का सेवन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया गया.


गाजियाबाद के सभी थाना इलाके में पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाया. इस दौरान मॉडल शॉप्स के बाहर गाड़ी में शराब पी रहे कई लोगों को पकड़ा गया. कुछ लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया वहीं कई लोगों को थाने ले जाया गया.


डीएसपी राकेश मिश्र ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन कर शराब का सेवन किया जाता है. इसे लेकर यह अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.


इसके पहले गाजियाबाद में देर रात से अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चलाकर अलग अलग थानों से वांछित/जिलाबदर  मामले के आरोपियों की धरपकड़ की गई. 12 घंटे चले इस ऑपरेशन में विभिन्न थानों से तकरीबन 150 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनपर कई आपराधिक मामले चल रहे थे साथ ही कई पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी.


गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करने के विरोध में डीयूटीए मेंबर्स, 4 दिसंबर से करेंगे हड़ताल


राजधानी दिल्ली में दर्दनाक हादसा, फैमिली फंक्शन से लौट रहे 3 लड़कों की सड़क दुर्घटना में मौत

World AIDS Day: दुनिया में 80 लाख लोगों को नहीं पता कि उन्हें एड्स है, भारत में 20-25 लाख शिकार