गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चीनी मिल मालिकों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने किसानों के गन्ने की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने किसान दिवस के अवसर पर मिल मालिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पाटला गांव में उनकी प्रतिमा के अनावरण के लिए यहां आए थे. उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर 325 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.


वहीं योगी ने लखनऊ के विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि हमने सफलतापूर्वक ऋणमोचन को लागू करवाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलता था. पहली बार किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना दाम देने का कार्य वर्तमान प्रदेश सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि धान की लागत 1000 रुपये होती है, हम किसानों को 1700 रुपये दे रहे हैं. आज भारत का किसान इतना सक्षम है कि पूरी दुनिया का पेट भर सकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक करीब 86 लाख किसानों का औसतन 60 हजार रुपये कर्ज माफ किया.


योगी ने कहा कि चौ. चरण सिंह ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाया.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौ. चरण सिंह का सपना पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले किसानों की समस्याओं पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता था. मोदी ने सत्ता में आने के बाद इस पर कार्य किया है.