गाजीपुर/बलिया: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया जिलों में कुछ सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं के नाम में ‘इस्लामिया‘ शब्द जोड़ने और रविवार के बजाय शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी किए जाने की जांच के आदेश दिए गए हैं.


गाजीपुर से मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के. बालाजी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता को जिले में 11 सरकारी प्राइमरी स्कूलों को इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय बनाकर चलाए जाने और उनमें रविवार की जगह जुमे (शुक्रवार) को साप्ताहिक छुट्टी किए जाने की जांच करने का आदेश दिया है.


जिलाधिकारी ने बताया कि आज एक खबर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की तरह यह बात प्रकाश में आई है कि गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद, भदौरा, सादात और देवकली ब्लॉक में कुल 11 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को इस्लामिया प्राथमिक स्कूल बना दिया गया है.


इस बीच, बलिया जिले में भी ऐसी ही कार्यवाही हुई है. जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने जिले के कई सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के भवनों पर इस्लामिया शब्द जोड़कर अंकित करने और रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश होने के मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय को सौंपी है.


खंगारौत ने बताया कि सियर क्षेत्र में छह, रसड़ा इलाके में दो और सुखपुरा क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के नाम के आगे इस्लामिया शब्द जोड़कर विद्यालय भवनों पर अंकित किए जाने और शुक्रवार को अवकाश होने का मामला बेहद गंभीर है.


इस मामले में उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय से रिपोर्ट तलब की है. रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.