गाज़ीपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में गाजीपुर का लाल भी शहीद हो गया. अर्जुन राजभर की शहादत पर पूरा गांव आंसू बहा रहा है और उसे याद कर रहा है. उसके घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरई पारा गांव के रहने वाले अर्जुन राजभर छत्तीसगढ़ पुलिस में 2014 में भर्ती हुए थे. अर्जुन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे. इनकी दो बेटियां और एक बेटा है. नक्सली हमले में अर्जुन बुरी तरह घायल हो गए थे.
अगर आप भी OLX से खरीदते हैं सामान तो हों जाएं सावधान
जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए. जब अर्जुन के शहीद होने की सूचना परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ शहीद के परिवार के घर पर लग गई.
शहीद होने वालों में वाराणसी के बसनी गांव के रहने वाले रविनाथ पटेल भी थे. रविनाथ पटेल के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, वहां मातम पसर गया. रविनाथ की बहन का बरक्षा (रोका) 30 मई को होना है, जिसके लिए वो 24 मई को आने वाराणसी स्थित गांव बसनी आने वाले थे.
योगी जी, पश्चिमी यूपी में उंगली दिखाओगे तो पब्लिक तोड़ देगी: जयंत चौधरी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया जिसमें 7 जवान शहीद हो गए. ये हमला दंतेवाड़ा के चोलनार गांव में हुआ.
थाने से निकलकर जवान रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए जा रहे थे कुछ ही दूरी पर एक पुलिया पर नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जैसे ही गाड़ी आईईडी के करीब पहुंची नक्सलियों ने विस्फोट कर उसे उड़ा दिया.