नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता कमल हासन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को 'आज़ाद कश्मीर' बताया. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि सरकार कश्मीर में जनमत संग्रह कराने से क्यों कतरा रही है? अब इसको लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कमल हासन पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल हासन जैसे लोगों को देश की जनता ने रोड से उठाकर इस मुकाम तक पहुंचाया. इज्जत दी शौहरत और पैसा दिया. अब उसी शौहरत और पैसे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है.


गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ''कमल हसन जैसे लोगों को देश की जनता ने रोड से उठाकर इस मुकाम तक पहुंचाया.. इज्जत दी शौहरत और पैसा दिया.. अब उसी शौहरत और पैसे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है. हिन्दुस्तान को पता नही यह कि वक़्त आने पर यह पाकिस्तान का राग अलापने लगेगा. आस्तीन में कैसे कैसे सांप है??''





कमल हासन ने क्या कहा?


कमल हासन ने कहा, ''जनमत संग्रह करो और लोगों से बात करो. उन्होंने ये क्यों नहीं किया? वे किस चीज से डरते हैं? वे सभी राष्ट्र को विभाजित करना चाहते हैं? आप उनसे दोबारा क्यों नहीं पूछते? वे ऐसा नहीं करेंगे? अब यह (कश्मीर) भारत का है, यही स्थिति सीमा पार भी रहती है. आजाद कश्मीर में वे जिहादियों की तस्वीरों का इस्तेमाल गाड़ियों में हीरो के रूप में चित्रित करने के लिए कर रहे हैं, यह भी एक मूर्खतापूर्ण बात है.''


यह भी देखें