नई दिल्लीः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश मे चल रहे हालातों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फिर एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने भारत में रहने वाले मुसलमानों को राम का वंशज बता डाला है और कहा है कि भारत के मुसलमान प्रभु श्री राम के वंशज हैं मुगलों के नहीं. इसके अलावा गिरीराज सिंह ने ये भी कह दिया कि मुसलमानों को मंदिर निर्माण पर शियाओ की तरह आगे आना चाहिए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बागपत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जनसंख्या कानून रैली में बतौर मुख्य अतिथि ये बातें कही.


गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि देश में 54 जिलों में हिंदुओं की संख्या गिरी है और देश के हालात बिगड़ रहे हैं. जहां हिन्दू कम हुए हैं वहा सामाजिक समरसता टूटी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा देश में अल्पसंख्यकों की परिभाषा भी बदलनी चाहिए क्योंकि जहां 5 या 10 प्रतिशत हैं वहां भी अल्पसंख्यक, और जहां किसी विशेष समुदाय की 90 प्रतिशत आबादी है वहां भी अल्पसंख्यक ही हैं तो इसकी नई परिभाषा बननी ही चाहिए.


राम मंदिर निर्माण और जनसंख्या कानून पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि हर मोर्चे पर वोट के सौदागर खड़े हैं इसलिए जिस दिन जनभागिता होगी उस दिन राम मंदिर भी बनेगा और जनसंख्या पर कानून भी. इसके अलावा सड़क से संसद तक इस पर बात होनी चाहिये और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनना चाहिए और उनका वोट देने का अधिकार खत्म हो जाना चाहिए. इसके साथ साथ आर्थिक कारवाई भी होनी चाहिए.


गिरिराज सिंह इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि देश में हर साल 2 करोड़ बच्चे पैदा हो रहे है. इसका मतलब है कि हम हर साल कई ऐसे देश पैदा कर रहे हैं जिनकी जनसंख्या 2 करोड़ के करीब है.


1 अक्टूबर को भी गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया था और कहा था जिस दिन हिंदुओं का खून खौलेगा काशी, मथुरा और अयोध्या तीनों ले लेंगे. उन्होंने कहा था कि मथुरा में श्री कृष्ण, काशी में भगवान शिव और अयोध्या में श्री राम कराह रहे हैं. मथुरा के बाजना में ओएनजीसी के कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं थीं.


जिस दिन हिंदुओं का खून खौलेगा काशी, मथुरा और अयोध्या तीनों ले लेंगे: गिरिराज सिंह