नवादा से टिकट कटने की चर्चा, गिरिराज बोले- जब तक घोषणा नहीं हो जाती तब तक यही रहेगा
चर्चा है कि नवादा सीट एलजेपी के खाते में जा सकती है. वीणा देवी यहां से चुनाव लड़ सकती हैं. फिलहाल वीणा देवी मुंगेर से सांसद हैं, जहां से नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं.
नई दिल्ली: बिहार में एनडीए के घटल दल कितनी सीटों पर लड़ेंगे इसका एलान हो चुका है लेकिन सीटों के नाम फाइनल करने की कवायद जारी है. इस बीच चर्चा है कि नवादा लोकसभा सीट एलजेपी के खाते में जाने वाली है, जहां से फिलहाल बीजेपी के गिरिराज सिंह सांसद हैं. अब गिरिराज सिंह ने कहा कि जो एनडीए का फैसला होगा वही हम सब का फैसला होगा. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक सीटों की घोषणा नहीं होती तब तक यही रहेगा.
चर्चा है कि नवादा सीट पर बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा सिंह चुनाव लड़ेंगी. खुद वीणा सिंह ये बात सार्वजनिक तौर पर कह चुकी हैं. वीणा सिंह अभी मुंगेर से एलजेपी की सांसद हैं. इस बार मुंगेर सीट से नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. ललन सिंह के मुंगेर जाने की सूरत में वीणा नवादा से लड़ने की तैयारी में हैं.
ऐसे में कहा जा रहा है कि गिरिराज सिंह को बीजेपी बेगूसराय से लड़ा सकती है. बेगूसराय भूमिहार बहुल सीट है और साल 2014 में गिरिराज यहीं से दावा कर रहे थे, लेकिन तब उनके दावे को दरकिनार करके पार्टी ने नवादा लड़ने को कहा था.
यह भी देखें