शेहला रशीद के बीफ वाले बयान पर गिरिराज सिंह बोले- ये हिंदू धर्म को गाली है, चुनाव आयोग संज्ञान ले
गिरिराज सिंह ने कहा कि सेक्युलरिज़्म के नाम पर भारत के अंदर हिन्दू धर्म को गाली दी जाती है. चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. ये अब अति हो रहा है, ये देश को स्वीकार्य नहीं है.
![शेहला रशीद के बीफ वाले बयान पर गिरिराज सिंह बोले- ये हिंदू धर्म को गाली है, चुनाव आयोग संज्ञान ले Giriraj Singh reaction over Shehla Rashid beef statement शेहला रशीद के बीफ वाले बयान पर गिरिराज सिंह बोले- ये हिंदू धर्म को गाली है, चुनाव आयोग संज्ञान ले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/26184959/giriraj-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha election 2019: बड़े शहरों में हिंदू और मुसलमान साथ बैठ कर दारू पीते हैं और बीफ़ (गोमांस) खाते हैं वाले शेहला रशीद के बयान पर अब गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि शेहला रशीद ने हिन्दू धर्म को गाली दी है, चुनाव आयोग इसपर संज्ञान ले. बताया जा रहा है कि शेहला ने यह बयान तब दिया जब वह कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर रही थीं. बरौनी के बिढ़ानिया बाजार क्षेत्र में प्रचार के दौरान शेहला ने ये बाते कहीं.
गिरिराज सिंह ने कहा, ''सेक्युलरिज़्म के नाम पर भारत के अंदर हिन्दू धर्म को गाली दी जाती है. शेहला रशीद ने वही किया है. हम गाय को पूजते हैं, उसका मांस नहीं खाते हैं. उनमें हिम्मत नहीं है कि वो कहें कि शहरों के अमीर सुअर का मांस खाते हैं. लेकिन हिन्दू धर्म को इसलिए गाली देते हैं क्योंकि हमलोग सहिष्णु हैं. ये अब अति हो रहा है, ये देश को स्वीकार्य नहीं है. मुस्लिम तो बीफ खाते हैं लेकिन हिन्दू नहीं खाते, हम गाय को माता और देवी की तरह पूजते हैं. चुनाव आयोग को शेहला रशीद के इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए. गिरिराज जब भी बोलता है तो उसे विवादित कह दिया जाता है.''
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)